नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के जलहरा गांव में एक विवाहित 24 वर्षीय महिला शनिचरी देवी को उसके पति एवं परिजनों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है. घरवालों का कहना है कि इसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. यह घटना आत्महत्या है या हत्या यह पुलिस के लिए एक जांच की पहेली बन चुकी है. जिसमें पुलिस कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही शनिचरी देवी एवं परिवार वालों के बीच हुए घरेलू विवाद में इसके पति अंजू चौहान एवं अन्य लोगों ने बुधवार की देर शाम इसे मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. रात अंधेरा होने पर सांप काटने का बहाना करके परिवार के सभी सदस्य मिलकर इसे झाड़-फूंक के नाम पर टेम्पों में ले जाकर इसके शव को ठिकाने लगाने वाले थे. तभी इसकी भनक ग्रामीणों को लगते ही इसके मायके वाले को दी गयी. मृतक महिला का गांव राजपुर थाना क्षेत्र के कोचाढ़ी गांव में ही है. जिसके पिता मुरारी चौहान को सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश हो गया एवं गांव के समीप बक्सर कोचस मुख्य रोड पर खड़ा होकर बक्सर की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों की जांच पड़ताल करने लगे. तभी शव लिए टेंपो गुजरते देख ग्रामीणों ने रोक कर जब जांच किया तो सही पाए जाने पर टेंपो में सवार सभी लोगों को उतारकर ग्रामीणों ने पीटना शुरू कर दिया.
अंधेरे का लाभ उठाकर अन्य लोग भागने में सफल हो गए. लेकिन इसके पति अंजू चौहान एवं इसके भसुर सोनू चौहान को ग्रामीणों ने पकड़ कर इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. थाने लाकर इनसे पूछताछ की गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. गुरुवार के दिन दाह संस्कार के बाद थाना पहुंचे परिजनों ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस महिला की हत्या निर्मम तरीके से की गई है. मारपीट कर इसे पत्थर पर भी पटका गया है. बेहोश होने पर सास व ननद ने मिलकर इसे मौत के घाट उतारा है. घटना के बाद ग्रामीणों में कई तरह की चर्चा है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. जो भी इसमें दोषी होंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा. घटना के बाद मृतका के घर कोहराम मचा हुआ है. मृतक महिला के पिता ने बताया कि वर्ष 2021 में बड़ी धूमधाम के साथ इसकी शादी की गई थी. शादी के बाद से ही परिवार के लोग हमेशा इससे कोई न कोई डिमांड करते थे. जो हर बार क्षमता के अनुसार पूरा किया गया. फिर भी यह घटना काफी निंदनीय है.