नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के सिकठी पंचायत के मुखिया अनिल कुमार चौधरी को वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष बनाया गया है.इसके लिए आयोजित बैठक में जिले भर से जुटे कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से इनके नाम का प्रस्ताव किया. वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद ने इन्हें नियुक्ति पत्र देते हुए पार्टी की पूरी जिम्मेवारी सौंपी है. इसके साथ ही इनके पार्टी का विस्तार भी किया गया है. जिसमें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद तौकीर अंसारी, जिला सचिव धनेज कुमार चौधरी को बनाया गया है. इन सभी के मनोनयन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इन्हें बधाई दिया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इनके नेतृत्व में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न गांव का दौरा किया जाएगा. पंचायत स्तर पर भी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संगठन का विस्तार कर इसकी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी.पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बृज बिहारी बिंद, सक्रिय सदस्य इरशाद अंसारी, सत्येंद्र चौधरी, बच्चा लाल निषाद, अजय कुमार, जेड अंसारी,सेराज अंसारी, पप्पू चौधरी सहित अन्य लोगों ने इन्हें बधाई दी है.