वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के इटाढ़ी रोड स्थित विश्वनाथ नगर में रक्षा बंधन के अवसर पर वृक्ष को राखी बांध कर वृक्ष एवं पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया.आसा पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक सह ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ सर्वेक्षण नगर परिषद बक्सर के विपिन कुमार ने कहा की धरती हमारी माता है और प्रकृति हमारी बहन.
जिस तरह से बहन अपने भाई की रक्षा के लिए रक्षा सूत्र बनाकर लंबी उम्र की कामना करती है. इस तरह धरती पर रहने वाले जीव जंतु एवं पर्यावरण की सुरक्षा होना जरूरी है.हम सब बहनो की रक्षा के साथ साथ पेड़ों की सुरक्षा का भी संकल्प लें ताकि धरती पर जीवन बचा रहे.इस मौके पर स्व महंत सिंह स्मृति हित समूह के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, डी पी उच्च विद्यालय उनवास के प्रधानाध्यापक भुवाली सिंह, आत्मा कर्मी चंदन कुमार सिंह, प्रेमदीप, पूनम सिंह, शिक्षिका सविता कुमारी, ममता सिंह, नीलम सिंह, रीता कुमारी, कृति कुमारी,वैभव सिंह , कोमल प्रिया सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.