शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही छात्राएं :डीएम
शिक्षा संवाद कार्यक्रम में योजनाओं की दी गयी जानकारी
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को सरकार के निर्देश पर शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने एवं संचालन कथराई स्कूल के प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार ने की.कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल, एसडीओ धीरेंद्र मिश्र, बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं एवं संबंधित अभिभावकों को संबोधित करते हुए डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा कि सरकार की सोच ने आज ग्रामीण क्षेत्र के छात्र एवं छात्राओं को आगे बढ़ाने में काफी मदद किया है.
सरकार के तरफ से चलाई जा रही शिक्षा के क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं से छात्रों को इसका काफी लाभ मिला है. खासतौर पर छात्राएं इस क्षेत्र में काफी तरक्की कर रही हैं. मुख्यमंत्री साइकिल योजना ,मुख्यमंत्री पोशाक योजना ,छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेकर आज ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. सरकार की यह सबसे बड़ी सोच है कि हर क्षेत्र में छात्र एवं छात्राओं को आगे बढ़ने का मौका मिले. इसलिए अब पिछड़ा ,अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं अन्य वर्ग के बच्चों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
मैट्रिक तक की पढ़ाई करने के बाद इन्हें बेहतर शिक्षा के लिए शहरों में रहने के लिए अब आवास की भी व्यवस्था सरकार के तरफ से मिल रही है. इस विद्यालय की छात्राओं ने भी ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए जिले में अपना स्थान हासिल किया है. यह सबसे बड़ी खुशी की बात है. किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत पढ़ने वाली छात्राओं के लिए सेनेटरी नैपकिन के लिए भी सरकार जागरूकता के साथ राशि उपलब्ध करा रही है.आपके गांव के नजदीक विद्यालयों की स्थापना कर इसमें योग्य शिक्षकों की बहाली की जा रही है जो शिक्षा की गुणवत्ता में विशेष भूमिका निभाएंगे.
शिक्षा के विकास से अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा.पौधा रोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया. विद्यालय की साफ सफाई के लिए अन्य विद्यालय के शिक्षकों को भी इससे प्रेरित होकर उसकी तस्वीर बदलने की नसीहत दी. वर्ष 2020 में जिले भर में प्रथम स्थान एवं 2022 में इंटर में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली स्वाति कुमारी,टीचर्स ट्रेंनिग कॉलेज की छात्रा को रक्षा कुमारी को मैट्रिक से स्नातक तक के सभी सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने के लिए सम्मानित किया.
वहीं इस कॉलेज की छात्रा माही कुमारी स्मृति कुमारी ने डीएम को हाथ से इनका फ़ोटो बनाकर भेंट किया.स्कूल में 90% उपस्थिति दर्ज करने वाली छात्रा सोनम कुमारी एवं फूल कुमारी को मार्शल आर्ट में कुशलता के लिए सम्मानित किया.इस कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी सह डीपीआरओ विनोद सिंह ,सीओ सोहन राम ,जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल द्विवेदी ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन द्विवेदी, बीपीआरओ ममता कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गंगा नारायण साहू, विनोद पांडेय, बीआरपी,एवं स्कूल के जमीन दाता सदस्य रामावतार शर्मा एवं मनोज राय मौजूद रहे.