सदर अस्पताल में प्रसव के 24 घंटे बाद महिला की हुई मौत,परिजनों ने किया हंगामा



नेशनल आवाज़/बक्सर :- सदर अस्पताल में प्रसव के बाद ईलाजरत 23 वर्षीय महिला पार्वती देवी की अस्पताल में मौत हो गई. जिससे आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़की सारीमपुर गांव निवासी सोनू चौधरी की 23 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी को प्रसव पीड़ा होने पर 25 सितंबर गुरुवार को सदर अस्पताल लाया गया.
देर शाम ऑपरेशन से बच्ची का जन्म हुआ. घटना के लगभग 24 घंटे बाद 26 सितंबर शुक्रवार की शाम पार्वती देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई.मृतक के पति सोनू चौधरी ने बताया की पत्नी के हाथ पैर में ऐंठन महसूस होने लगा और वह बार-बार बेहोश हो रही थी. परिजन ड्यूटी पर मौजूद नर्स एवं चिकित्सक डॉक्टर अनिता कुमारी को इसकी जानकारी दी. फिर भी लोगों ने इन्हें डांट कर भगा दिया इसे गंभीरता से नहीं लिया. कुछ देर बाद जब तक डॉक्टर पहुंचते इससे पहले पार्वती देवी की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर जानबूझकर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा करने लगे.
अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्थिति को नियंत्रण के लिए मुफस्सिल थाना, नगर थाना एवं इटाढ़ी थाना की पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.बक्सर बीडीओ दीपचंद जोशी अस्पताल में पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया .इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया .विदित हो कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है. इससे पहले भी इस अस्पताल में कई घटनाएं हुई है. जिसमें डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं.