नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सोमवार के दिन नया रक्त अधिकोष का उद्घाटन किया. सदर अस्पताल परिसर में बनाए गए इस रक्त अधिकोष की क्षमता दोगुनी है. कम समय में रक्त संग्रहण की क्षमता भी बढ़ गई है.
उद्घाटन के अवसर पर कई लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान भी किया. डीएम ने बताया कि सदर अस्पताल में ब्लड बैंक हो जाने से लोगों को लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ेगा. वर्तमान में यह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अवस्थित है. जहां आपात स्थिति में जाने पर समय भी लगता था. ऐसे में सदर अस्पताल में भर्ती रोगियों को काफी परेशानी झेलना पड़ता है. पुराना भवन काफी जर्जर हो जाने से वहां ब्लड को सुरक्षित रखना भी मुश्किल हो गया है.
नए रक्त अधिकोष में में कई आधुनिक सुविधाओं से लैश किया गया है.रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि पुराने ब्लड बैंक में ब्लड रखने की क्षमता 160 यूनिट थी. यहां एक बार में 302 यूनिट रक्त को सुरक्षित रखा जा सकता है. यहां एक बार में आधा दर्जन लोगों को रक्तदान कराया जा सकता है. पुराने सदर अस्पताल परिसर में एक बार में केवल दो लोग ही रक्तदान कर सकते थे.
इस ब्लड बैंक को चलाने के लिए दो नए तकनीशियन की भी बहाली की गई है. इस मौके पर एसडीओ धीरेंद्र मिश्र ,सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश चंद्र सिंहा, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार ,आपदा प्रभारी हनुमान प्रसाद अग्रवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आर के गुप्ता ,डॉक्टर भूपेंद्र नाथ के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.