others
समहुता गांव के ग्रामीणों ने पोखरा बचाने के लिए जताया विरोध
दबंग व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का किया मांग





नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के समहुता गांव में वर्षों पूर्व से मौजूद ऐतिहासिक शेरशाह के पोखरे के अस्तित्व को बचाने के लिए ग्रामीणों ने दबंग व्यक्ति के खिलाफ विरोध जताया. आक्रोशित गांव के ग्रामीणों ने बक्सर दिनारा मुख्य पथ पर पहुंचकर रोड पर आगजनी कर विरोध जताया. सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिला पुरुषों ने हाथ में डंडा लेकर सड़क को जाम किया. जिससे रोड पर दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गयी. इसकी सूचना पर पहुंचे स्थानीय धनसोई थाना अध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. फिर भी ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि मुबारकपुर गांव में शेरशाह के शासनकाल में पोखरा खुदवाया गया था. जिससे लोग पानी पीते थे एवं जल संचय का काम होता था. 1962 में सर्वे सेटलमेंट कर खाता बदल दिया गया है. गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के व्यक्ति चंद्रकांत राय इसी आधार पर इस जमीन को अपने नाम से लिखवा लिया है. जिसका मामला न्यायालय में भी चल रहा है. इसी पोखरे पर लगने वाले बाजार के दुकानदारों से दबंगई के बल पर चंद्रकात राय अवैध वसूली करते हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि इस ऐतिहासिक पोखरे का अस्तित्व अतिक्रमण करने से समाप्त हो रहा है. जबकि खतियान में बिहार सरकार गैर मजरूआ आम जमीन के नाम से दर्ज है. इस नक्शे पर भी पोखरे का संकेत दिखाई पड़ रहा है.पोखरे की जमीन का नया सर्वे में काली बाबू के नाम से दर्ज है. जिसकी बिक्री होने के बाद दाखिल खारिज भी हो गया है.
इस संबंध में थाना अध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि मामले में दोनों पक्ष को शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई है. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सोहन राम एवं एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने लोगों को समझा-बुझाकर जमीन पर 44 लगाने की बात कही. जिस पर ग्रामीण शांत हुए.