Education
सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज में ऑन द स्पॉट होगा नामांकन
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के बघेलवा गांव स्थित सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज में चार वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए ऑन द स्पॉट नामांकन शुरू है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के सचिव इंजीनियर जितेंद्र कुमार साह ने बताया कि शनिवार के दिन भी कुछ छात्रों ने नामांकन कराया है. रविवार के दिन शाम 4:00 तक नामांकन करने का अंतिम मौका है.
जिन छात्रों को कला संकाय में नामांकन कराना है. वह कार्यालय अवधि में रविवार के दिन भी कॉलेज पहुंच कर अपना नामांकन करा सकते हैं. डिग्री कॉलेज में कई तरह की विशेषताएं हैं. जिसमें नामांकन कराने वाले छात्रों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा. डिजिटल वर्ग कक्षा में ऑनलाइन पढ़ने की सुविधा के साथ लड़कियों के उतीर्ण होने पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ₹50000 भी प्राप्त होगा. छात्रों के पठन-पाठन के लिए अनुभवी शिक्षक हैं. जिनके निर्देशन में छात्र अच्छा प्रदर्शन करेंगे.