





नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के सिमरी थाना अंतर्गत बड़का सिहनपुरा गांव के सीएसपी संचालक सुबोध रंजन लाल से पिछले तीन अगस्त को अपराधियों ने तीन लाख 68 हजार रुपयों की लूट कर लिया था. जिस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधकर्मियों में पुराना भोजपुरी निवासी विशाल चौधरी, सुनील कुमार,बक्सर नगर के बारी टोला मुहल्ले के विक्रम कुमार, महुआरी गांव निवासी कृष्णा कुमार उर्फ सूर्या को गिरफ्तार किया गया है.
इन सभी के पास से एक लाल अपाचे बाइक एवं यामाहा आर 15 बाइक,पांच मोबाइल एवं ₹32000 नगद बरामद किए गए हैं.इस संबंध में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक भारतीय स्टेट बैंक शाखा डुमरांव से राशि की निकासी कर अपने बैंक कठार गांव वापस लौट रहे थे. जैसे ही ढाकाइच के समीप पहुंचा. उसी समय एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराध कर्मियों ने रुपये से भरे बैग एवं आवश्यक कागजात सहित लूट कर लिया था.
जिसकी जानकारी मिलते ही कृष्णा ब्रह्म थाना अध्यक्ष ने कांड संख्या 473/23 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई कर छापेमारी की जा रही थी. इस अभियान को सफल बनाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, कृष्णाब्रह्म थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ,नया भोजपुर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ,डीआईयू के सदस्य नीतीश कुमार, राधा मोहन सिंह के अलावा अन्य कर्मियों के सहयोग से इन सभी को गिरफ्तार किया गया. इस घटना में शामिल होने वाले अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

