सीजीएल परीक्षा पास कर बक्सर के विकास बने जीएसटी कार्यकारी सहायक
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230928-WA0172-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के बसुधर गांव निवासी विकास कुमार शर्मा ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल “सीजीएल” परीक्षा क्रैक कर जिले का नाम रौशन किया है.जिन्हें जीएसटी में कार्यकारी सहायक के पद पर पटना में नियुक्ति मिली है.नियुक्ति पत्र रोजगार मेला में बिहार जीएसटी के मुख्य आयुक्त असलम हसन द्वारा दिया गया.
अपनी सफलता पर इन्होंने कहा कि कोई भी काम असंभव नहीं है. हर व्यक्ति के अंदर दृढ़ इच्छा होना चाहिए. वह अपने आत्म बल के बदौलत कड़ी मेहनत कर किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है. अन्य छात्रों से भी अपील किया कि जो भी छात्र किसी भी परीक्षा की अगर तैयारी कर रहे हैं. वह लगन के साथ करें.
देर हो सकता है सफलता उन्हें जरूर मिलेगी. इस उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि बहुत कम लोगों को मिलती है.अपनी पढ़ाई को लेकर उन्होंने बताया कि बक्सर में एमवी कालेज से की है. पिताजी बाहर में व्यवसाय करते थे मां गृहणी रही है. अपने इस उपलब्धि को पिताजी को श्रेय देते हुए नम आंखों से कहा कि इस खुशी के असली हकदार मेरे पिता है.पिछले महीने उनका देहांत हो गया. मेरे पिछे तीन छोटे भाई एक बहन की जिम्मेदारी है. इन जिम्मेदारियों के साथ आगे भी देश के सम्मान के लिए प्रयासरत रहेंगे.