politics
सुभासपा ने किया वंचित शोषित जनजागरण जनसभा 10 अक्टूबर को पटना के गाँधी मैदान में होगी रैली
ओमप्रकाश राजभर ने केंद्र सरकार का किया सराहना
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत बारुपुर गांव में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में वंचित शोषित जागरण जन सभा का अयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं संचालन शशिकांत राजभर ने किया.इस सभा में मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का कार्यकर्ताओ ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया.
इन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में एक सामान शिक्षा प्रणाली लागू होना चाहिए.वंचित शोषित जागरण जनसभा से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत का अहसास कराकर संसद में अपने प्रतिनिधि को भेंजे.इसके ठीक एक वर्ष बाद बिहार विधानसभा में हमारे दस विधायक होंगे.जिसे आपलोग अपने वोट करके भेजेंगे.यही विधायक आपके लिए कानून की मांग करेंगे.आज भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग गलत बिजली बिल की समस्या से जूझ रहे है.यह बात नीतीश कुमार एवं तेजस्वी को भी पता नहीं है.केंद्रीय महिला बिल का गुणगान करते हुए कहा कि अपने घर की महिलाओं को राजनीति में लाये तभी देश की संसद में अपनी बात रखेंगी.
इसके लिए महिलाओं को पढ़ाई की भी जरूरत है.बाबा साहब ने कहा था राजनीति सब बंद दरवाजे को खोल देती है.इसलिए अब जगने की जरूरत है.भारतीय लोकतंत्र में बड़ी पार्टिया आप जैसे लोगों को खिला- पिला कर आपके अधिकार को अपने पक्ष में कर लेते है.अब जगने की जरूरत है.आज आपकी पार्टी को पूरी दुनिया जान रही है.वोट के बलबूते अपने शासन को लाये.आगामी 10 अक्टूबर को पटना के गाँधी मैदान में पहुंचकर अपनी ताकत को मजबूत करें.चार दिनों के लिए ट्रेन निःशुल्क कर दिया गया है.इस बार माननीय प्रधानमंत्री जी से बात हुई है.जो जमीन सरकारी है,वो जमीन हमारी है.नारे के साथ अपील किया कि आप अपने अधिकार के लिए जरूर चले.विश्वामित्र राजभर जितेंद्र राजभर,राकेश ठाकुर सहित अन्य वक्ताओं ने कहा की अपने अधिकार के लिए आवाज बुलंद करेंगे.