स्कूल एवं कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
देश के समाज, विकास व वृद्धि शिक्षा की गुणवत्ता पर ही निर्भर करता है : प्रो. चौबे






नेशनल आवाज़/चौसा :- शिक्षक सिर्फ ज्ञानी ही नहीं, उचित दृष्टि वाले और अनुभवी व्यक्ति होते हैं. शिक्षकों का काम सभी पेशेवर काम से ज्यादा जिम्मेदारी वाला होता है. एक बच्चा जो आगे चलकर किसी का पिता होगा, उसके मन को ढालना उसके शिक्षक पर बहुत निर्भर करता है. उसे किस अनुरूप ढालना है ये सिर्फ एक शिक्षक पर ही निर्भर करता है. शिक्षक की विद्यार्थियों, समाज और देश की शिक्षा में बहुत सारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. लोग, समाज और देश का विकास एवं वृद्धि शिक्षा की गुणवत्ता पर निर्भर करता है, जो केवल अच्छे शिक्षक के द्वारा दी जाती है.देश में राजनेताओं, डॉक्टरों, इंजीनियरों, व्यापारियों, किसानों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, आदि की जरूरत को पूरा करने के लिए अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा बहुत आवश्यक है. समाज के लिए आवश्यक ज्ञान के लिए शिक्षक किताबों, लेखों, आदि के माध्यम से प्राप्त करने के लिए निरंतर कठिन परिश्रम करते हैं.
वे अपने विद्यार्थियों को हमेशा दिशा-निर्देशित करते हैं और उन्हें अच्छे भविष्य के लिए रास्ता बताते हैं. देश में ऐसे कई महान अध्यापक है जिन्होंने अपने आपको आने वाले शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत के रुप में स्थापित किया है. उक्त बातें महर्षि च्यवन महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर मंगलवार को आयोजित सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कालेज के प्राचार्य प्रो. उदयनरायण चौबे ने शिक्षकों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा. इस दौरान प्रो. मनीष पांडेय, अशोक कुमार, साश्वत चौबे, रामाशीष दूबे आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे.
उधर, नगर पंचायत समेत प्रखंड के विभिन्न भागों में स्थित सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में मंगलवार को सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई. द-एआरसी स्कूल, कलावती पब्लिक स्कूल, एसटी पॉल कान्वेंट स्कूल, मां सरस्वती कोचिंग सेंटर, कैंब्रिज स्कूल चौसा आदि विद्यालयों में छात्र छात्राओं के द्वारा पेंटिंग, बाल मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. तथा केक काटकर राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई. कई विद्यालयों में क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

