पेट्रोल पंप व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली एसपी मामले की कर रहे जांच






नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर थाना क्षेत्र के सोहनीपट्टी मोहल्ले में सोमवार की शाम नकाबपोश अपराधियों ने पेट्रोल पंप व्यवसायी के घर में घुसकर गोली मार जख्मी कर दिया है.गंभीर अवस्था में उनका इलाज शहर के गोलंबर स्थित बी के ग्लोबल अस्पताल में चल रहा है.घटना की सूचना पर अस्पताल में पहुंच कर एसपी मनीष कुमार ने व्यवसायी से पूछताछ कर जांच में जुट गए है.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे सोहनीपट्टी में पट्रोल पंप व्यवसायी देवदत्त उपाध्याय उर्फ़ बबुआ उपाध्याय उम्र लगभग 55 वर्ष घर के बरामदे में बैठे थे.तभी अचानक मुँह बांधे चार से पांच लोग आये और तीन, चार गोली चला दिए. जिसमे एक गोली उनके पेट में जाकर लग गयी. गोली लगने के साथ ही अपराधी वहां से फरार हो गए. आनन फानन में परिजनों ने उन्हें बी के ग्लोबल अस्पताल ले गए जहां इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार एक महीना पहले 22 दिसंबर को भी इनके दरवाजे पर पहुंचकर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था.लेकिन अपराधियों की गोली मिस फायर होने से इनकी जान बच गई थी.सोमवार को भी वे पेट्रोल पंप से अपने घर आए ही थे कि पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया. गोली उनके पेट में लगी है. इसकी जानकारी मिलते ही एसपी मनीष कुमार अस्पताल पहुंच मामले की जांच पड़ताल व अपराधियों के शिनाख्त में जुट गए है. सूत्रों की मानें तो दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
पेट्रोल पंप संचालकों ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उठायी आवाज
घटना के बाद बक्सर के पेट्रोल पंप संचालकों तथा व्यवसायियों के अलावे सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों में गहरा आक्रोश है.पेट्रोल पंप एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए पुलिस को 24 घंटे में अपराधियों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे.स्थानीय वार्ड पार्षद चक्रवर्ती चौधरी ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि पूर्व में जब 22 दिसंबर की शाम अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला किया था तब पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाए इसे लाइसेंस लेने का प्रोपगांडा बताया था. जिससे अपराधियों का दुस्साहस बढ़ा तथा अपराधी फिर से उनपर हमला कर दिए. इस संबंध में एसपी मनीष कुमार ने कहा कि एक माह पूर्व भी इनके ऊपर हमला हुआ था लेकिन बच गए थे, उन्होंने कुछ जानकारी दी है.उस आधार पर मामले की जांच की जा रही है.अपराधियों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा. साथ ही फ़िलहाल इन्हे एक अंगरक्षक उपलब्ध कराया गया है.

