सोंवा लूट एवं हत्या कांड के दो अपराधियों को पुलिस ने भेंजा जेल
देशी कट्टा, पिस्टल एवं कारतूस बरामद
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के कृष्णा ब्रम्ह थाना अंतर्गत सोंवा गांव में सीएसपी संचालक मनोज यादव से लूट एवं हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधी राहुल उपाध्याय पिता घनश्याम उपाध्याय साकिन गोसाईपुर एवं सोनू कुमार उर्फ रोशन कुमार पिता रमेश कुमार साकिन चीनी मिल नगर थाना बक्सर के बताए जाते हैं.
इन सभी पर इटाढ़ी, डुमरांव, कृष्णा ब्रह्म थाने में आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य मामले में मामला दर्ज है. पहले से यह अपराधी किस्म के व्यक्ति रहे हैं. इन सभी के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, ₹5000 नगद, एक मोटरसाइकिल, लैपटॉप, रजिस्टर, बैंक पासबुक, पिठू बैग एवं दस्तावेजी बैंक को भी बरामद किया गया है. विदित हो की दो दिन पूर्व ही सोंवा गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक मनोज यादव के पैर में गोली मारकर लगभग तीन लाख रुपये की लूट कर लिया था.
जबकि इसका विरोध कर रहे सोनू यादव के मुंह में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. तभी से एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर इस कांड में सम्मिलित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन जांच अभियान चलाया गया.जिस अभियान में वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहायता से 48 घंटा के अंदर इस कांड में संलिप्त दोनों व्यक्तियों को हरखाई मठिया रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इन दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है और इन लोगों ने बताया कि जेल में पहले से बंद पाली उर्फ सेराज सिद्दीकी के कहने पर घटना का अंजाम दिए थे.
लूट के पैसे को स्कॉर्पियो खरीदने के लिए पाली उर्फ सेराज सिद्दीकी द्वारा भेजे गए यूपी के लड़के को दिए हैं. जिससे वह एक स्कॉर्पियो खरीदता और इसके मार्गदर्शन से स्कॉर्पियो से हम लोग बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे. साथ ही कोरान सराय थाना के मठीला में एक सीएसपी बैंक लूटने का भी प्लान था. इन सभी मामलों को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस टीम में डुमराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, टीम के सदस्य नीतीश कुमार, शुभम राज ,कृष्णा ब्रह्म थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, सिकरौल थाना अध्यक्ष संजीव कुमार एवं अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे.