नेशनल आवाज़/बक्सर :-जिला समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की गई. इस दौरान स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आरंभ किया गया. जिसका उद्घाटन दीप जलाकर किया गया.डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि विभागीय मार्गदर्शन के आलोक में स्वच्छता संबंधित गतिविधियों को व्यापक तौर पर पंचायतों में चलाया जाएगा. सभी प्रखंडों में एक मॉडल गाँव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.
पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान का संचालन दिनांक 15 सितम्बर 2023 से दिनांक 02 अक्टूबर 2023 तक किया जायेगा. इस वर्ष का विषय कचरा मुक्त भारत है. जिसके अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न घटकों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम, गाँव एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान, स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, दिवाल चित्रण, स्वच्छता चौपाल इत्यादि गतिविधियों का संचालन किया जायेगा.
अभियान अवधि में जिला, प्रखण्ड स्तर से प्रतिदिन एक गाँव में विशेष अभियान का संचालन किया जाएगा. स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 अंतर्गत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुखियागण को सम्मानित किया गया. प्रखण्ड डुमराँव से नुआँव, सोवाँ एवं लाखनडिहरा, बक्सर प्रखण्ड (सदर) से जगदीशपुर एवं चक्की प्रखण्ड से जवही दियर के मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में डीडीसी डॉ महेंद्र पाल,सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड समन्वयक, जिला संसाधन सेवी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे.