नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के केसठ प्रखंड के एक गांव में किशोर ने हवा में तड़ातड़ फायरिंग कर इसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाल दिया. वीडियो डालते ही आसपास के इलाके में तेजी के साथ फैल गया.इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए नवानगर थाना एवं डीईआयू की टीम ने जांच कर कार्रवाई करते हुए इस किशोर को गिरफ्तार कर लिया.इससे पूछताछ में एक युवक के घर से एक देशी कट्टा एवं कारतूस भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया.
किशोर के हाथ में दिखा देशी कट्टा
फेसबुक पर डाले गए वीडियो में किशोर के हाथ में देशी कट्टा देखा गया, जो वह दनादन हवा में गोली चला रहा हैं. वीडियो को देखते ही लोग फेसबुक पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे थे. तभी यह वीडियो पुलिस के हाथों लग गयी. पूछताछ करने पर किशोर ने बताया कि उसे यह कट्टा कृष्णा पासवान ने दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोर और कृष्णा पासवान को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल किया. जांच के बाद गिरफ्तार कृष्णा पासवान को जेल भेजा गया. किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया. पुलिस ने बताया कि देशी कट्टा एवं एक कारतूस भी बरामद किया गया है. सोशल मीडिया टीम के गठन के बाद से पुलिस लगातार अब इस पर नजर बनाए हुए हैं.