नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के देवढ़ीया पंचायत अंतर्गत बसंतपुर छावनी परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों को फूल माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.इस अवसर पर गायक पंकज मिश्र एवं आकाश कुमार ने विभिन्न होली गीतों का गायन कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. पंकज मिश्रा ने अंजनी के लाल… होली खेले…. गीतों पर भक्तिमय माहौल के साथ उत्साह से भर दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित समाज सेवी मिथिलेश पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करेंगे.अलग-अलग क्षेत्रों में संस्था के माध्यम से उन्हें कला कौशल से प्रशिक्षित कर उन्हें विभिन्न रोजगार दिए जाएंगे. अनाथ बच्चे को गोद लेकर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाएगा. समाज में फैली हुई विसंगतियों को दूर करने के लिए गांव-गांव तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. मीडिया से मुखातिब होते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर लोगों की राय हुई तो राजनीति में भी आने की आस जगी है. पूर्व मुखिया मिथिलेश पासवान ने खुले मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता की सेवा करने वाले लोकप्रिय समाजसेवी को इस बार बक्सर लोकसभा से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. इनके समर्थन में युवा एवं किसान भरपूर सहयोग करेंगे. मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला, शंभूनाथ मिश्र, पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,वेंकटेश्वर नाथ चौबे, बड़क मिश्र, प्रिंस पाठक ,छोटे चौबे, बड़े चौबे ,अंबुज चौबे ,दाऊ तिवारी, अरविंद सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.