नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के सभी प्रखंड में शब-ए-बारात एवं होली पर्व के अवसर पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. विधि-व्यवस्था संधारण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने तथा मद्य निषेध क्रियान्वयन हेतु डीएम अमन समीर एवं एसपी दीपक बरनवाल ने संयुक्त जिला आदेश जारी कर दिया है. इन्होंने निर्देश लेते हुए कहा कि सभी सूचनाओं को हर पल एकत्र करें जिससे विधि व्यवस्था नियंत्रित रहे. क्षेत्र में किसी प्रकार का संप्रदायिक तनाव उत्पन्न ना हो अभी से ही सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में विश्वसनीय लोगों से गुप्त सूचनाएँ एकत्रित करेंगे एवं स्वयं भी भ्रमणशील होकर स्थिति का पूर्ण जायजा लेंगे.
सभी थानों में तैनात फायर ब्रिगेड टीम भी अलर्ट रहेगी. बिजली विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट रहेगा. किसी भी जगह पर लटकते हुए तार की जांच कराकर इसे ठीक करेंगे. अस्पताल परिसर में डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ हर पल मौजूद रहेंगे. सभी प्रकार की दवाइयों की उपलब्धता जरूरी है. एंबुलेंस चालक भी अलर्ट मोड में रहेंगे.