![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231108-WA0142-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले में आगामी 11 नवंबर को गंगा उत्सव मनाया जाएगा.इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी-सह-अपर निदेशक, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी पत्र के आलोक में गंगा उत्सव 2023 कार्यक्रम अंतर्गत संबंधित गंगा घाटों पर महा गंगा आरती, दीप उत्सव, दीप दान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गंगा स्वच्छता शपथ सहित कई कार्यक्रम होगा.
उक्त तिथि को यह उत्सव पूर्वाहन 08:00 बजे से स्वच्छता रैली, श्रमदान, गंगा स्वच्छता शपथ एवं वृक्षारोपण हनुमान घाट, केशोपुर सिमरी में किया जाएगा.इसी दिन संध्या 06:00 बजे से महा गंगा आरती एवं दीप उत्सव रामरेखा घाट बक्सर में किया जाएगा. इसके लिए सभी विभागों के कर्मियों को इसकी तैयारी के लिए दिशा निर्देश दिया गया. इस कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के नेतृत्व में कैडेट भाग लेंगे.