Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
politics

संगठन को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस की बैठक, प्रखंड अध्यक्षों को दी गयी जिम्मेवारी

नेशनल आवाज़ /बक्सर :-  जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय की अध्यक्षता में बैठक की गयी.जिसमें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मृणाल अनामय, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता, सक्रिय कार्यकर्ताओं  को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस संगठन की वास्तविक मजबूती जिला या प्रदेश स्तर से नहीं, बल्कि प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर से तय होती है. प्रखंड कांग्रेस कमेटियों की भूमिका अब पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण और जवाबदेह होगी.

प्रत्येक प्रखंड अध्यक्ष को संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय नेतृत्व देना होगा और केवल औपचारिक पद तक सीमित रहने की प्रवृत्ति से बाहर आना होगा. सभी प्रखंड कांग्रेस कमेटियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंडों में पंचायत स्तर पर सशक्त कार्यक्रम समितियों का गठन शीघ्र सुनिश्चित करें. इन समितियों की जिम्मेदारी होगी कि वे कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों, आंदोलनों, जनसंवाद एवं जनसमस्याओं से जुड़े मुद्दों को नियमित रूप से पंचायत स्तर तक पहुँचाएँ और जनता के बीच पार्टी की सक्रिय उपस्थिति बनाए रखें.

उन्होंने कहा कि धान का उचित मूल्य न मिलना किसानों के लिए एक गंभीर समस्या है. इस विषय को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से प्रभावी ढंग से अपनी मांग रखेगी.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मृणाल अनामय का जिला कांग्रेस कार्यालय में अंगवस्त्र एवं फूल-मालाओं से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर सक्रिय संगठन अत्यंत आवश्यक है और सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं को निरंतर सक्रिय रहकर संगठनात्मक जिम्मेदारी निभानी होगी.

इस बैठक में संजय कुमार पांडेय, संजय कुमार दुबे, राजा रमन पांडेय , अजय ओझा, कमल पाठक, निर्मला देवी, वीरेंद्र राम, पिंकी खातून, नजमा बेगम, शबनम बेगम, रूनी बेगम, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, कृष्णकांत दूबे, राजू रंजन वर्मा, रविंद्र राय सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button