15 अप्रैल से दूसरे चरण की शुरू होगी जातीय जनगणना
ऐप से होगी निगरानी दोबारा नाम दर्ज करते ही मिलेगी सूचना
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के सभी 19 पंचायतों में जातीय जनगणना का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगा.इसको लेकर पंचायतवार नियुक्त किए गए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में इन्हें जानकारी देते हुए प्रशिक्षक सिकंदर सिंह एवं श्यामनारायण ठाकुर ने बताया कि जो प्रपत्र में रिपोर्ट दर्ज करना है. उसे सरकार के ऐप में भी दर्ज करना है. जिसके लिए जातियों के लिए अलग-अलग कोड भी बनाया गया है. इस कोड को लेकर लोगों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही है.
जो पूरी तरह से गलत है. सरकार द्वारा निर्गत किया गया कोड आंकड़े को सुरक्षित करने के लिए ऐप के माध्यम से करने के लिए है. अगर कोई व्यक्ति दो स्थान पर किसी एक व्यक्ति के नाम लिखवाते है तो वह वह आंकड़ा रद्द हो जाएगा. ऐप से पता चल जाएगा कि उस व्यक्ति का नाम पहले से दर्ज है.प्रगणक के द्वारा घर-घर जाने पर सर्वेक्षण में परिवार के द्वारा दूसरे बार नाम नहीं बताना है.