नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के डुमरांव अनुमंडल के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ शादीशुदा युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. किशोरी के गर्भवती होने पर इस बात का खुलासा होते ही आरोपी पीड़िता की मां को केस नहीं करने की धमकी देने लगा. किसी तरह हिम्मत कर पीड़िता की मां ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगातार छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. किशोरी को महिला पुलिस की अभिरक्षा में मेडिकल जांच कराया जा रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला मंटू कुम्हार उर्फ दिनेश कुम्हार पड़ोस में रहने वाली एक व्यक्ति के घर उसका आना- जाना था. पीड़िता के माता-पिता दोनों खेत में मजदूरी करने चले जाते थे.
इसी दौरान किशोरी को घर में अकेला पाकर इसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. जब किशोरी की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसके माता-पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए.जहां जांच के बाद गर्भवती होने की बात सामने आयी.पीड़िता से पूछताछ में उसने अपनी मां को सारी बात बताई.पीड़िता की मां ने जब आरोपी युवक के परिजनों से इसकी शिकायत की तो युवक के परिजन उसे धमकाने लगे. साथ ही एफआईआर करने पर अंजाम भुगतने तक की धमकी दे डालें. इसके बाद पीड़िता की मां ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
क्या बोले अधिकारी
मामले की पुष्टि करते हुए ब्रह्मपुर थाना अध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि पीड़िता के माँ के द्वारा मामला दर्ज कराया गया है.मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवक फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद गांव में भी कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.