16 जनवरी तक वर्ग आठ तक के स्कूल रहेंगे बंद शीतलहर के प्रभाव से डीएम ने जारी किया आदेश
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले भर में बढ़ते ठंड एवं तापमान में आई गिरावट से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. जिसका असर बच्चों के स्वास्थ्य एवं आम जन जीवन पर पड़ने की संभावना हो गई है. जिसको लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल ने पत्र जारी करते हुए जिले भर के सभी निजी ,सरकारी विद्यालयों ,आंगनबाड़ी केंद्र सहित वर्ग आठ तक के सभी स्कूल का संचालन आगामी 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.
वही वर्ग 9 से ऊपर के सभी कक्षाओं के शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक सावधानी के साथ जारी रहेगी. मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा संचालन की जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा. सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकेतरकर्मी विद्यालय में पूर्व के भांति प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक अपने विद्यालय में उपस्थित रहकर विद्यालय एवं विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे.