जीविका रोजगार मेला में 16 कम्पनियों ने युवाओं को दिया रोजगार



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को जीविका के तरफ से एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह,जदयू विधानसभा प्रभारी संजय पटेल डीपीएम दयानिधि चौबे ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.जिसकी अध्यक्षता बीपीएम राकेश कुमार एवं संचालन जॉब मैनेजर भोलानाथ पांडेय ने किया.
अतिथियों के स्वागत में जीविका दीदी शोभा कुमारी, दुर्गा कुमारी, रमिता देवी, मुनिया देवी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मेले में जोमैटो, विजन इंडिया,शिवशक्ति ,पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के अलावा सभी 16 कंपनियों ने इसमें हिस्सेदारी किया. जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे सैकड़ो युवाओं ने अपना पंजीयन कराया. जिसमें से कंपनियों के माध्यम से ऑन द स्पॉट इंटरव्यू लेकर लगभग 120 युवाओं को रोजगार के लिए चयन किया गया.
जिसे अतिथियों ने अपने हाथों नियुक्ति पत्र दिया.महिलाओं को संबोधित करते हुए बीपीएम राकेश कुमार ने कहा कि आज जीविका से जुड़कर महिलायें आगे बढ़ रही है.रोजगार से जुड़कर युवा आज भी अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते है.समूह में जुड़ी महिलाओं को रोजगार के लिए समय-समय पर ऋण दिया जा रहा है.ग्रामीण महिलाओं को बकरी पालन,मुर्गी पालन के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है.बीस सूत्री अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह ने कहा कि सरकार के योजनाओं को गांव तक पहुंचाने में जीविका समूह की महत्वपूर्ण भूमिका है.बच्चों को पढ़ाई एवं खेलकूद के लिए भी प्रेरित करें. सामाजिक जीवन से जुड़े संस्कार को भी देना जरूरी है.आज मोबाइल युग में बच्चों पर ध्यान नहीं देने से उसका भटकाव हो रहा है.जिसके लिए बच्चों के माता पिता को ध्यान देने की जरूरत है.
विधानसभा प्रभारी संजय पटेल ने कहा कि आज रोजगार देने के लिए जीविका ने कैंप लगाकर अच्छी पहल की है.आज लाखों का ट्रांजेशकन जीविका से जुड़े लोगों का हो रहा है.किसी भी रोजगार के लिए इसके माध्यम से ऋण मिल रहा है.राजपुर को बढ़ाने में जीविका की विशेष भूमिका है.छात्राओं ने कहा कि जीविका से जुड़कर देश के कई हिस्सों में जाकर रोजगार कर अपने परिवार की आर्थिक तंगहाली को दूर किया है.
आन द स्पॉट कंपनी के द्वारा चयनित किए गए छात्र पियूष कुमार, दीपिन कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य छात्रों को चयन के उपरांत अतिथियों ने उन्हें नियुक्ति पत्र देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया.इस मौके पर लेकिन शमीम असलम ,अंकित शर्मा, अमित कांत, अजीत पासवान,कुंदन कुमार सिंह, नसरुद्दीन अंसारी, निलेश कुमार ,मनोज कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.