बिहार सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का किया भ्रमण ,पार्क में लिया आनंद






नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल के बच्चों का जत्था शैक्षणिक परिभ्रमण विद्यालय से गाजीपुर जिले में स्थित गहमर मां कामाख्या मंदिर के लिए रवाना हुआ. वहां बच्चों ने माँ कामाख्या के दर्शन पूजन कर पार्क में जमकर आनंद उठाया.विद्यालय के सचिव सरोज सिंह और क्लास टीचर की देखरेख में बच्चे स्कूल से सुबह 8 बजे रवाना हुए.
बच्चे बस में रोमांचित होकर अंताक्षरी खेलते, संगीत सुनाते गहमर पहुंचे.परिभ्रमण में वर्ग नर्सरी से वर्ग चतुर्थ तक के सभी बच्चों ने भाग लिया.मंदिर परिसर में पहुंच माँ के दर्शन किये तत्पश्चात मंदिर के हॉल में शिक्षकों ने मंदिर के महत्ता को बताया.बच्चों ने अपना रोमांस भरा अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें बहुत आनंद आया.
इस परिभ्रमण से बच्चों में सकारात्मक संदेश का प्रवाह हुआ. मां कामाख्या देवी के दर्शन के उपरांत बच्चों ने नजदीकी पार्क में जाकर खेलकूद का आनंद लिया. परिभ्रमण के उपरांत सारे बच्चे शिक्षकों के साथ-साथ सकुशल विद्यालय लौटे. जहां विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों के साथ यह परिभ्रमण यादगार रहेगा.परिभ्रमण के दौरान विद्यालय के शिक्षक सुनील सिंह, विकास राज, अतुल कश्यप, अतीक अटारी, वरुण कुमार, अनुराधा राय, श्यामली उपाध्याय,नीतू, खुशी केसरी, रिचा, तसलीमा, अंकित, मधु, शुभम, आशुतोष, अंजली, चांद, शैलेश, पारुल, जानवी आदि मौजूद रहे.

