नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के चीनी मिल मोहल्ले में 17 वर्षीय स्नातक की छात्रा ने पंखे की कुंडी में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए. यह भी अपने कमरे में चली गई. रविवार की सुबह जब परिवार के सभी परिजन जगने के बाद अपने काम पर लग गए. वह दिखाई नहीं दी.
परिजनों ने इसके कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे से लटक रही थी.जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बारे में मृतका के चाचा राधेश्याम सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से सिकरौल थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल चीनी मिल मोहल्ले में अपना मकान बनाकर रह रहे हैं.युवती ने किस बात को लेकर फांसी लगाई है. इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है. लेकिन परिजनों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से अवसाद में चल रही थी. जिससे पूछने पर वह नहीं बता रही थी. थाना अध्यक्ष रंजीत सिन्हा ने बताया कि परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. इस घटना से पूरा परिवार आहत है.