17 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत,चार संदिग्ध पुलिस हिरासत में ,कई बिंदुओं पर हो रही जांच




नेशनल आवाज़/बक्सर :- थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के महादलित बस्ती में एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ रेप कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी पहचान राजपुर गांव निवासी राम आशीष राम की पुत्री अनीता कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लड़की के माता-पिता खेत पर काम करने गए थे.आरोपी युवक के परिजन भी खेत पर काम करने के लिए गए थे.

मृत लड़की घर से बकरी चराने के लिए घर के बगल में ही सड़क किनारे गई हुई थी. दोपहर 12:00 बजे के लगभग यह लड़की गांव के ही गुड्डू राम के पुत्र के बुलाने पर वह उसके घर चली गई. लगभग दो घंटे तक उसके घर के अंदर रही. आसपास के लोगों को इसकी भनक नहीं लगी. कुछ देर बाद जब गुड्डू राम के परिजन के बच्चों ने खेत पर जाकर इसकी जानकारी दी तो घर के परिजन जब आकर देखा तो अंदर किशोरी का शव पड़ा हुआ था.

जिस बात की चर्चा होते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई.सूचना मिलते ही घटना स्थल पर जांच के लिए थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह पहुंच गए.कुछ ही देर बाद एसडीपीओ धीरज कुमार भी पहुंचकर गहन पड़ताल में जुट गए.एसएफएल की टीम ने भी घटना स्थल से कई साक्ष्य को इकठ्ठा किया.
क्या बोले अधिकारी
एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि मृतक अनिता कुमारी का घर आरोपी व्यक्ति के घर से कुछ ही दूरी पर है.घर के परिजनों ने बताया कि एक लड़के से विगत कुछ महीनों से बातचीत करती थी.शायद उसी के कहने पर यह घर आई होगी.यह घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं है.जब घर पर आए तो लड़की का मृत शव पड़ा हुआ था.यह मामला संदिग्ध लग रहा है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा कि इसकी हत्या कैसे हुई है ? इस मामले में एक लड़का जो बाहर रखवाली कर रहा था और जो घर के अंदर था एवं घर के मालिक सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.शीघ्र ही इस मामले का खुलासा होगा जो भी आरोपी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी.