18 वर्ष का युवक बना IPS पुलिस ने भेंजा जेल
नेशनल आवाज़ :- जमुई जिले में एक शख्स पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा था और खुद को आईपीएस बता रहा था.आईपीएस की नौकरी मिलने की खुशी में समोसा पार्टी कर रहा था तभी पुलिस आ गयी.जिसे हवालात भेंज दिया गया.यह मामला बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है.आरोपी की पहचान मिथलेश मांझी (18) के रूप में हुई है.सिकंदरा थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.मिथलेश ने खैरा निवासी मनोज सिंह नामक एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने उससे 2 लाख रुपए लेकर उसे वर्दी दी है.कहा कि ‘अब तुम पुलिस में नौकरी कर सकते हो.तुम आईपीएस बन गये हो’.’मैं आईपीएस हूं..’: युवक लखीसराय के हलसी थाना के गोवर्धन बीघा धीरा गांव का है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने युवक को सिकंदरा जिला परिषद अध्यक्ष आवास के पास से गिरफ्तार किया है.पुलिस के अनुसार वह सिकंदरा चौक के आसपास था.पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि ‘मैं आईपीएस हूं’, इसके बाद पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले आयी. एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. मीडिया के सवाल पर युवक ने कई खुलासे किए. उसने बताया कि मनोज सिंह नामक शख्स ने कहा था कि दो लाख रुपए दो तो तुम्हें आईपीएस बना दूंगा.युवक कहीं से व्यवस्था कर एक महीने पहले दो लाख रुपए दे दिया था.बदले में मनोज सिंह ने शुक्रवार की सुबह 4 बजे खैरा चौक पर सरकारी स्कूल के पास युवक को एक वर्दी और एक पिस्टल दे दी .कहा कि जाओ बहुत जल्द तुम्हें यह भी बता दिया जाएगा कि ड्यूटी कहां करना है.युवक वर्दी पहनकर और पिस्टल लेकर गांव आ गया.अपनी मां को बताया कि वह आईपीएस बन गया है.इसके बाद वह बकाया 30 हजार रुपए देने के लिए सिकंदरा आया था.खुशी के मारे सिकंदरा चौक पर घूम रहा था और लोगों को बता रहा था कि वह आईपीएस बन गया है.आईपीएस बनने की खुशी में समोसा और मिठाई भी खायी.