25 दिन में ही विवाहिता की हुई हत्या
शव को बोरे में बंद कर कैमूर जिला के बधार में दफनाया, पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया शव
नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में विवाहित की गई नवविवाहिता इंदु कुमारी पति दीपक चौहान की हत्या कर ससुराल वालों ने शव को छुपाने के लिए कैमूर जिला के सोतवा डेरा के समीप अवती मथही पुल के समीप गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था.
जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को गड्ढे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नुआंव थाना पुलिस को सौंप दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरवा गांव के रहने वाले रामेश्वर चौधरी अपनी बेटी इंदु कुमारी की शादी धूमधाम के साथ पिछले 11 जून 2023 को राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी दीपक चौहान के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था.तभी से ही विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा. लड़की के पिता ने थाने में लिखित आवेदन देकर जानकारी दिया है कि शादी से पूर्व लड़के के दादा जोखू चौहान के साथ जो बात हुई थी.
उसके अनुसार सब कुछ दे दिया गया था. शादी के महज एक सप्ताह बाद ही जब लड़की से मिलने के लिए गए तो लड़की ने बताया कि अपाचे गाड़ी, सोने की चैन एवं दो लाख रुपये नकदी की मांग किया जा रहा है. जिस बात को उन्होंने घर वालों से कह कर ठीक से रहने की बात कही थी. मंगलवार के दिन ही लड़की ने अपनी मां से फोन पर बात कर समस्या से अवगत कराया था. तब तक मंगलवार की रात ही घर वालों ने मिलकर इसकी हत्या कर दिया. हत्या करने के बाद इसके शव को छुपाने के लिए कैमूर जिला के नुआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत मथही पुल के समीप झाड़ीनुमा जगह के पास जूट के बोरे में बंद कर मुंह को बांधकर गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था. जिसे लड़की के पिता की शिकायत पर राजपुर थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार अपर थाना अध्यक्ष संजय पासवान एवं पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर शव को गड्ढे से निकालकर नुआंव थाना पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया है.
चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी हुई दर्ज
इस घटना को लेकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. घटना की निंदा करते हुए लोगों ने कहा कि इस तरह की घटना काफी अमानवीय है.ऐसा नहीं होना चाहिए. जिसको लेकर लड़की के पिता रामेश्वर चौधरी ने विवाहिता के पति दीपक कुमार चौहान, ससुर जोखू चौहान ,सास ललिता देवी, ननद पूनम कुमारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. वही इस मामले में मंटू चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.