तानाशाही रवैया के खिलाफ किसानों ने दिया धरना
नेशनल आवाज़/चौसा :- 11सूत्री मांगों को लेकर जिला प्रशासन और एसटीपीएल कंपनी के तानाशाही रवैया के खिलाफ प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा, चौसा (बक्सर) के बैनर तले पिछले 17 अक्टूबर 2022 से मुरा बाबा देव स्थल के पास चल रहा किसानों का आंदोलन शनिवार को 468वें दिन भी जारी रहा. जिसकी अध्यक्षता तेतरी देवी तथा संचालन शिवजी तिवारी ने किया. धरना में मौजूद किसान वक्ताओं ने कहा कि रविवार 28जनवरी को सुबह 10 बजे से STPL कंपनी के दमनकारी रवैया से क्षुब्ध प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा द्वारा प्लांट से प्रभावित गाँवो में जाकर जन जागरूकता रैली निकाली जाएगी और सबको जागरूक करने का काम किया जाएगा.
जिस तरह से प्रभावित किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान को कंपनी गुमराह कर रहा है. ठीक उसी तरह उच्चतम न्यायालय के माननीय न्यायधीश महोदय को भी गुमराह किया है. सभी लोग संकल्प लिए कि जब तक हमलोगो की विधि सम्मत 11 सुत्री मांग मान नही लिया जाता तो आने वाले दिनो मे शांतिपूर्ण आंदोलन और तेज किया जाएगा. भविष्य में अपनी मांगों को मनवाने हेतू धरना स्थल से पटना तक पदयात्रा भी निकाली जायेगी.
चौसा के किसानो की बहुफसला,गंगा पंप नहर से सिंचित, दो स्टेट हाईवे के बिच स्थित सटे उपजाऊ कृषि भुमि, आवासीय, भुमि,एवं व्यवसायिक, भुमि का जबरन कब्जा करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिसके विरुद्ध दिनांक 17 अक्टूबर 2022 से ही शांतिपूर्ण धरना अनवरत जारी है. प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर बेरोजगार नौजवानो द्वारा एक स्वर मे कहा कि जब तक हमलोगो कि विधि सम्मत मांगे मान नही ली जाती तब तक अनिश्चितकालीन धरना अनवरत जारी रहेगा.
इस दौरान इंटक के प्रदेश महासचिव रामप्रवेश सिंह यादव, नरेन्द्र तिवारी, जयमंगल पांडेय, अनिल तिवारी, नन्द लाल सिंह, डाॅ विजय नारायण राय, राहुल राय,अनिल दुबे, द्वरिका चौधरी,सुरेश चौहान,शिवमुरत राजभर,जगदीश साह,चुनमुन साह,धुमा राजभर,गोरख नाथ पांडेय, जितेंद्र राय,दीनानाथ राजभर, दीनानाथ चौधरी, श्यामलाल चौधरी,नन्द कुमार शर्मा,भैरव राय,रामाकांत राजभर, गोविंद साह,केशव चौधरी,छेदी राजभर,नन्दकिशोर चौधरी आदि मौजूद रहे.