46 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना पर बैठे दिव्यांगजन
पटना के गांधी मैदान में कर रहे प्रदर्शन
नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के विभिन्न गांव से सैकड़ों की तादाद में पटना पहुंचे दिव्यांग जनों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज को बुलंद किया है.दिव्यांगजन बिहार एसोसिएशन के आह्वान पर 17 फरवरी तक पटना के गांधी मैदान में लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. क्षेत्र के दिव्यांग महेंद्र चौधरी, तपेश्वर चौधरी,रितु कुमार चौहान,एकम कुमारी, सुनील कुमार ,परशुराम, नित्यानंद कुमार, अफसाना बेगम के अलावे अन्य लोग एसोसिएशन के आह्वान पर धरना पर बैठे हुए हैं.संघ के तरफ से 46 सूत्री मांग पत्र तैयार किया गया है. जिसमें पेंशन योजना में बढ़ोतरी कर ₹3000 प्रतिमाह करने, दिव्यांग जनों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय राज्य आयुक्त निःसक्ता विभाग का अलग से गठन करने, अधिक दिव्यांग व्यक्ति को बैटरी चालित तीन पहिया गाड़ी प्रदान करने, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 5% आरक्षण देने, दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना में विवाह निबंधन की बाध्यता समाप्त करने, मनरेगा योजना में क्षमता के अनुसार दिव्यांगों को काम देने के अलावा 46 मांगो का घोषणा पत्र तैयार कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं .साथ ही इन लोगों ने कहा कि दिव्यांगों की समस्याओं का निदान करने के लिए पंचायत स्तर पर भी दिव्यांगजन समिति का गठन होना चाहिए. महेंद्र चौधरी ने बताया कि यह मांग पत्र राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार को भी सौंपा जाएगा. अगर सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो केंद्रीय स्तर पर भी दिव्यांगजन एसोसिएशन के बैनर तले आवाज उठाई जाएगी. अभी भी प्रखंड कार्यालय पर दिव्यांग जनों के हित में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है.अधिकतर दिव्यांग जनों ने इस बार भी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अपना आवेदन किया था. फिर भी उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला है.