90 हजार जीविका दीदियों को रोजगार के लिए दी गयी राशि ,महिलाओं को मिलेगी आर्थिक आजादी



नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के मध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत लाभुकों के खाते में प्रति लाभुक 10000 रुपये की राशि उनके खाते में भेजा गया.इससे पहले डीएम डॉक्टर विद्यानंद सिंह एवं जीविका दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर इसका आरंभ किया गया .
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उदघाटन किया गया.मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिला लाभुकों को ₹10,000 प्रति लाभुक की दर से ₹7500 करोड़ की राशि उनके खाते में भेजी गयी.इस योजना अंतर्गत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को रोजगार शुरु करने के लिये आर्थिक सहायता दिये जाने की योजना है.
हर समुदाय व हर वर्ग के परिवारों की महिलायें इसका लाभ ले सकती हैं.अपनी पसंद का रोजगार शुरु करने के लिये प्रारंभिक राशि 10 हजार दी जा रही है. बाद में आकलन कर दो लाख तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता का प्रावधान है. पसंद के रोजगार हेतु प्रशिक्षण की भी व्यवस्था है.
यह सामुदायिक सहकारिता आधारित योजना है. योजना से लाभान्वित कराने के लिये लाभुकों को पहले स्थानीय स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जायेगा. रोजगार के चयन एवं उसे शुरू करने में उन्हें स्थानीय समूहों की सहायता मिलेगी. लाभुकों को राज्य में सफ़लता पूर्वक कार्यरत 11 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 1 करोड़ 40 लाख से अधिक जीविका दीदियों की संगठनात्मक व्यवस्था का सहयोग मिलेगा.प्रशिक्षण, उत्पादन में सहयोग के साथ-साथ महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिये गांव से शहरों तक हाट-बाजार भी विकसित किये जायेंगे.
इस योजना का लक्ष्य महिलाओं को रोजगार एवं उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है. स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता पर केन्द्रित इस योजना के माध्यम से राज्य एवं देश के आर्थिक विकास को बल मिलेगा.बक्सर जिलान्तर्गत जीविका समूह अंतर्गत 90818 जीविका दीदियों के बीच प्रति 10000 राशि की दर से 908180000 रुपए राशि का अंतरण किया गया.