विकास के लिए राजपुर की जनता का मिलेगा समर्थन : संतोष निराला



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन एनडीए गठबंधन के समर्थित प्रत्याशी पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने नामांकन किया. अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पहुंचे संतोष कुमार निराला ने कहा कि इस बार राजपुर की जनता विकास के नाम पर समर्थन करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का काफी विकास हुआ है.
छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में पढ़ाई की व्यवस्था के साथ लगातार विभिन्न विभागों में नौकरी देने का भी काम किया है. एक बार फिर से विकास को नई रफ्तार मिलेगी. इसके बाद धनसोई के उच्च विद्यालय खेल मैदान परिसर में नामांकन सह आशीर्वाद सभा का भी आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल धनसोई अध्यक्ष लखन मल्होत्रा एवं संचालन जदयू इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा ने किया.
मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव विकास की लड़ाई है.राजद पर तंज करते हुए कहा कि 2005 से पहले के दौर में अराजकता एवं भय का माहौल था. विकास नाम का कोई चीज नहीं था.
अब लालटेन का युग नहीं, बल्कि बिजली का युग है. बिहार को निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए आप नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत कीजिए.इस मौके पर जदयू अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह,मनोज कुशवाहा ,धनंजय त्रिगुण, जयप्रकाश पटेल, उत्तम तिवारी, अशोक सिंह ,विराट राय, सुधा देवी ,ठाकुर प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.