जनता के समर्थन से महागठबंधन की बनेगी सरकार : विश्वनाथ राम



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र से अंतिम दिन महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी कांग्रेस के विधायक विश्वनाथ राम ने समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद इनका काफिला गाजे बाजे के साथ इटाढ़ी के उच्च विद्यालय खेल मैदान परिसर में पहुंचा. जहां आयोजित विशाल जनसभा का भी आयोजन हुआ.
जिस सभा में मौजूद महागठबंधन घटक दल के राजद के प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा ने संबोधित कर कहा कि हम लोग संविधान बचाने वाले हैं.कुछ लोग हैं कि संविधान को बदलने का प्रयास कर रहे हैं.इसलिए हम सभी को सजग रहने की जरूरत है. इन्होंने जदयू पर तंज कसते हुए कहा कि जिस समय वह राजपुर के विधायक थे. उन्होंने कोई विकास का काम नहीं किया.
हम उस समय एक आम कार्यकर्ता थे.जनता ने हमें प्यार दुलार दिया जिसके बल पर हमने राजपुर का काफी विकास किया है. जो हमने विकास किया है इसका हमने रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया है. जो अब तक किसी ने नहीं किया है.इन्होंने अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर जनता का भरपूर सहयोग मिलेगा. इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष निर्मल सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज पांडेय, श्वेता पाठक ,कमलेश पाठक, लाल साहब सिंह,तुषार विजेता के अलावा अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित कर बिहार में बदलाव पर विशेष बल दिया.