समाज के हर तबके तक योजनाओं की होगी पहुंच : संतोष निराला



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा चुनाव के लिए राजपुर में प्रखंड स्तरीय एनडीए कार्यालय का संचालन शुरू किया गया.जिसका उदघाटन पूर्व मंत्री सह प्रत्याशी संतोष कुमार निराला ने किया.इसके बाद नुक्कड़ सभा की गई.जिसकी अध्यक्षता जदयू अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह ने किया.वक्ताओं ने कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार ने बिहार में हर वर्ग के लिए विकास किया है.शिक्षा एवं रोजगार के मामले में बिहार अब प्रगति के पथ पर है.

इस बार का चुनाव विकास के मुद्दे पर है.आने वाले दिनों में जन समर्थन देकर नीतीश जी के हाथों को मजबूत करना है.पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि सभी समुदाय के लोगों का सहयोग मिल रहा है.कार्यालय पर कोई भी सदस्य अपनी शिकायत दर्ज कराकर समस्या का निदान करने में सहयोग करेंगे.समाज के हर तबके के लोगों से संपर्क कर सरकार की सभी योजनाओं से अवगत करायेंगे. महिला सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है.
हर घर की महिला से मिलकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे.छठ महापर्व के अवसर पर भी लोगो का आशीर्वाद लेंगे.सभी कार्यकर्ता अपने स्तर से हर गांव में पहुंचकर अपना संदेश जरूर देंगे.सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह और समर्पण के साथ एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि राजपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की जीत को ऐतिहासिक बनाएंगे.इस मौके पर पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह,मनोज कुशवाहा, सिद्धनाथ सिंह, जयप्रकाश पटेल,बबन कुशवाहा,दीनानाथ ठाकुर, सुदर्शन कुशवाहा के अलावा एनडीए गठबंधन के सभी सदस्य मौजूद रहे.