खेल केवल मनोरंजन नहीं आत्म बल का प्रतीक है : विश्वनाथ राम



नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के छितन डिहरा गांव में यदुवंशी गोवर्धन पूजा समिति के तत्वावधान में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राम ने किया. इन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं आत्मबल का प्रतीक है. जो युवा मैदान में उतरेगा वहीं कल समाज और राष्ट्र की दिशा बदलेगा.
इन्होंने एक नए नारा का उद्घोष करते हुए कहा कि खेलेगा राजपुर, खिलेगा राजपुर आने वाले दिनों में हर युवाओं के चेहरे पर मुस्कान होगा. गोवर्धन पूजा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक धार्मिक पर्व नहीं यह आस्था एकता और श्रम की उस परंपरा का उत्सव है, जो हर युग में हम सभी को साथ जोड़ते आया है.
हमें इस पर्व से सीख लेकर इस समाज में आपसी भाईचारा को बनाए रखते हुए विकास के मंजिल तक आगे बढ़ना है. जिसमें आप सभी का साथ जरूरी है. इस मौके पर इन्होंने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए आम जनों से आगामी दिनों में होने वाले चुनाव के दिन अपने पक्ष में मतदान का भी अपील किया.
इसके अलावा इन्होंने क्षेत्र के धनसोई बाजार, बन्नी बाजार ,राजपुर के अलावा अन्य गांव में भ्रमण कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर कहा कि हम आश्वस्त करते हैं कि आपके अधिकार की लड़ाई मेरी पहली प्राथमिकता है.जिसके लिए आप हमारा सहयोग जरुर करें.