सर्वजन सनातन पार्टी कार्यालय का हुआ उदघाटन,भारतीय संस्कृति बचाने का लिया संकल्प

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के राजपुर बाजार में सर्वजन सनातन पार्टी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शीतला प्रसाद पाण्डेय जी ने फीता जोड़ कर किया.इसके बाद एक सभा की गई जिसकी अध्यक्षता प्रत्याशी भीम राम ने किया. जन सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी अन्य सभी पार्टियों से भिन्न विचार धारा रखती है.सनातन के असली रूप को बचाए रखने के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनैतिक पार्टी के रूप में देश की एक मात्र पार्टी चुनाव मैदान में आ गई है.
गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने, मानवता के आधार पर सभी गरीबों वंचितों को समान अवसर प्रदान करने, सभी भारत वासियों को आपस में प्रेम भाव से रहने, सभी लोगों को देश भक्त बनाने की दिशा में कार्य करना पार्टी का मुख्य काम होगा.इस विधान सभा क्षेत्र से एक आदर्श विधायक बनाने के लिए जनता से अनुरोध कर रहा हूं. देश के सभी भगवान शंकराचार्य जी हमारे पार्टी के विचारधारा से सहमत हैं.
सन्त समाज, महंत समाज और सभी सनातनी इसी पार्टी की भविष्य में सरकार देखना चाहते हैं. अगले चुनाव में पूरे बिहार के हर सीट से सनातन पार्टी का प्रत्याशी उतारा जायेगा.अपील कर कहा कि इस चुनाव में भीम राम को समर्थन करें.अंत में अंग वस्त्रम देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव सहित अनेक लोगों को सम्मानित किया गया.इस अवसर पर पार्टी के कार्यवाहक महासचिव पंडित अखिलेश्वर चौबे, प्रभाकांत चौबे, अनिल चौबे, माणिक राज सिंह, अवधेश कुशवाहा, आदित्य लाल श्रीवास्तव, प्रमोद राम, देवेंद्र मौर्य सद्दाम हुसैन, हनुमान चौहान, अनुज राम, विपिन, बहादुर राम के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.






