संतोष निराला ने विकास के नाम पर मांगा वोट


नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र के डुमरांव प्रखंड के कोरान सराय इलाके के विभिन्न गांव में पहुंचे पूर्व मंत्री सह जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला ने ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट करने को कहा. सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि शिक्षा में सुधार के साथ अस्पतालों की व्यवस्था में भी सुधार हुआ है.
बीते वर्षों में सात निश्चय योजना से अधिकतर गांव का विकास हुआ है.इस बार मौका दीजिए पुनः विकास होगा .जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. हाल के दिनों में जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर लाया है.वृद्ध एवं दिव्यांग जनों के लिए भी इन्होंने अच्छी पहल की है.विकास की गति और तेज होगी इसके लिए आप लोग इन्हें मत देकर मजबूत बनाएं.






