Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

भोजपुरी की स्वर कोकिला बिजली रानी का हुआ निधन,भोजपुरी जगत में शोक की लहर

नेशनल आवाज़/बक्सर :- शाहाबाद क्षेत्र के रोहतास जिले के नटवार गांव निवासी भोजपुरी जगत की मशहूर स्वर कोकिला बिजली रानी का निधन हो गया.यह अपने समय की प्रसिद्ध नृत्यांगना तथा स्टेज गायिका रही है. जिनके निधन से कला प्रेमियों एवं समाजसेवियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके बारे में कई तरह की बातों को लिखा है.कई भोजपुरी कलाकारों और फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि भोजपुरी ने आज एक ऐसी हस्ती खो दी है, जिसने लोककला को सम्मान और पहचान दिलाई.

एक फैन ने लिखा बिजली रानी हम सब नए कलाकारों की प्रेरणा थीं. भोजपुरी ने आज एक सच्चा हीरा खो दिया.आयोजनों में उनके गीत लोगों की जुबान पर रहते थे.आज भी इनके गाए गीतों को लोग अक्सर गुनगुनाते है.

ग्रामीण स्टेज से शुरू किया सफर 

बिजली रानी रोहतास जिले के नटवार गांव की रहने वाली थीं.यहीं से उन्होंने अपने संगीत और नृत्य की शुरुआत की थी.गांव के छोटे आयोजनों से लेकर बड़े स्टेज तक का उनका सफर बेहद संघर्षों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने भोजपुरी मंचों पर एक अलग पहचान बनाई. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई.नटवार गांव में उनकी शव यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कलाकार शामिल हुए.

सभी ने नम आंखों से अपनी प्रिय कलाकार को अंतिम विदाई दी. उनकी बेटी रेखा रानी अंतिम समय तक उनके साथ मौजूद रहीं.जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह ने बिजली रानी की हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ बुलाकर इलाज करवाया था. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी उनके इलाज में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया था. मगर बीमारी इतनी बढ़ चुकी थी कि सभी प्रयास बेअसर साबित हुए.

लोक कला की संघर्ष के तौर पर रहेगी याद 

बिजली रानी का जीवन लोककला के प्रति समर्पण और संघर्ष की मिसाल था.उन्होंने न केवल अपनी आवाज़ से, बल्कि अपने व्यक्तित्व से भी लोगों के दिलों में जगह बनाई. आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गीत, उनकी मुस्कान और मंच पर उनका जोश हमेशा याद किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button