बिहार की संस्कृति एवं एकता का प्रतीक है छठ पूजा : संतोष निराला


नेशनल आवाज़/बक्सर :- विधानसभा चुनाव में इस बार चुनाव के साथ राजनीति की चर्चा भी खूब हो रही है.आस्था के महापर्व छठ पूजा पर भी छठ घाटो पर इसका नजारा देखने को मिला.चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ छठ व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त कर जीत की कामना किया.
इस दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला ने क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर छठ व्रतियों से आशीर्वाद लिया और संध्या अर्घ्य में सम्मिलित होकर मां छठी मइया से समस्त जनमानस के सुख, शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की प्रार्थना की.इन्होंने छठ व्रतियों की सेवा में जुटे स्थानीय युवाओं और स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि “छठ पर्व बिहार की आत्मा है, यह हमारे संस्कार, स्वाभिमान और एकता का प्रतीक है.
इस दौरान उन्होंने उनवास, धनसोई, खरहना और परसिया गांवों का भी दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. गांव-गांव में लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं.उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर क्षेत्र के विकास और जनता की अपेक्षाओं को समझा.






