महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बिहार में होगी खुशहाली : अजय राय
 
						 

नेशनल आवाज़/बक्सर :- बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक लगातार प्रचार अभियान में लगे हुए हैं. इसी अभियान की कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने क्षेत्र में पहुंचकर जनता से समर्थन मांगा. चौसा की धरती पर पहुंचते ही जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय के नेतृत्व में बैंड बाजा एवं फूल माला से भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया.राजपुर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में भी जोश भर आया.

विधायक विश्वनाथ राम के समर्थन में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के राजपुर ,पीपराढ , तियरा, जलहरा, छितनडिहरा, इटाढ़ी , सहित विभिन्न गांव में रोड शो एवं आम जनता से मिलते हुए लोगों से अहवान किया कि आने वाले 6 तारीख को बक्सर जिले के चारों विधानसभा सीटों में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करें. आने वाले दिनों में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो बिहार खुशहाली के रास्ते पर चलेगा. श्री राय ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी.
महिलाओं को ₹2500 बैंक के खाते में पैसा बेरोजगारों को रोजगार करने के लिए ₹200000 दिया जाएगा. 200 यूनिट बिजली फ्री गरीब 200000 रुपये उद्योग के लिए ,सहायता 25 लाख का मुक्त इलाज ,2500 रुपये महिलाओं के सीधे खाते में होगा.वृद्धा पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह ,सरकारी स्कूलों को कक्षा 8 से और 12वीं तक के लिए फ्री टैबलेट एवं कंप्यूटर योजना. भूमिहीन परिवारों को मकान के लिए तीन से पांच डिसमिल जमीन और खुशहाली के रास्ते पर महागठबंधन की सरकार चलेगा सभी के लिए महागठबंधन की सरकार बनेगी.
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय,राजपुर विधानसभा प्रत्याशी विश्वनाथ राम, मुन्नी चौबे, मटरू राय, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ संजय कुमार पांडेय, रविंद्र राय,संजय कुमार दुबे, वीरेंद्र राम , निर्मला देवी, राजू यादव ,सगुना खातून ,मुमताज खातून ,कुमकुम देवी, रूनी देवी, गुड्डू दुबे, कन्हैया यादव सहित हजारों लोग शामिल थे.






