अपने हक अधिकार के लिए वोट का करें सही इस्तेमाल बक्सर का होगा विकास : अभिमन्यु कुशवाहा
 
						 

नेशनल आवाज़/बक्सर : विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब काफी तेज हो गई है. जिस चुनावी अभियान में बक्सर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अभिमन्यु मौर्य ने बक्सर विधानसभा में जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान ज्योति चौक, गजाधर गंज, मुसाफिर गंज , सोधिला, हुकहा समेत कई गांवों में जनसंपर्क कर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया साथ ही उनसे बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजबूत करने की अपील की.
साथ ही कार्यकर्ताओं ने लोगों को बहुजन समाज पार्टी के विजन से अवगत कराया.बसपा प्रत्याशी अभिमन्यु मौर्य ने कहा कि बाबा साहब के द्वारा वोट देने का अधिकार दिया. आज आपको अपने हक और अधिकार के लिए एक एक वोट को सही जगह पर इस्तेमाल करने की जरूरत है.आपके मान सम्मान की लड़ाई के लिए आपका भाई लड़ने को तैयार है. आपके मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने व उन हर नाकाम व्यवस्था को बदलने के लिए आपका बेटा प्रतिबद्ध है.
आपका जो प्यार दुलार और आशीर्वाद बहुजन समाज पार्टी को प्राप्त हो रहा है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं हर पल आपकी सेवा और आपके जीवन में खुशहाली लाने में मैं कोई कसर नही छोडूंगा.बसपा प्रत्याशी ने बताया उन्हें सभी जातियों का जबरदस्त समर्थन प्राप्त हो रहा है. बक्सर की जनता इस बार किसी के प्रलोभन में आने को तैयार नहीं है. पिछले 30 सालों से भाजपा, राजद कांग्रेस और जदयू की कार्यशैली से त्रस्त जनता इस बार बहुजन समाज पार्टी के साथ चलने को तैयार है.
हर जाति के लोग बसपा के लिए गोलबंद हो चुके है.इस बार बक्सर बहुजनों का होगा और बक्सर विकास के पायदान पर बिहार हीं नही पूरे देश में एक नंबर पर होगा. बक्सर का सर्वांगीण विकास हमारी पहली प्राथमिकता है और बक्सर की जनता इसको लेकर कदम से कदम मिलाकर चलने की तैयार है.मेरा एक एक क्षण बक्सर के विकास को समर्पित है.मैं वादा नही कर्म में विश्वास रखता हूं और जिस तरह से बक्सर की जनता का समर्थन प्राप्त हो रहा है.निश्चित रूप से इस बार बक्सर में बदलाव होगा.कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने विकसित बक्सर बनाने को लेकर बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजबूत करते हुए हाथी के निशान पर बटन दबाकर अभिमन्यु मौर्य को जिताने की अपील की.






