तेजस्वी ने युवाओं में भरा जोश कहा सरकारी नौकरी देने का वादा करेंगे पूरा


नेशनल आवाज़/बक्सर :- विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अब प्रचार के लिए महज कुछ घंटे शेष रह गए हैं.इससे पहले सोमवार को बक्सर के कुलहड़िया खेल मैदान में पहुंचे तेजस्वी यादव का युवाओं ने गर्म जोशी के साथ नारा लगाकर स्वागत किया. राजपुर एवं बक्सर विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे हजारों लोगों ने इन्हें झंडा दिखाकर अभिवादन किया.मंच पर पहुंचते ही तेजस्वी ने हाथ हिलाकर सबका स्वागत किया. तेजस्वी ने युवाओं के जोश देखकर सवाल किया. “सरकारी नौकरी चाही की ना चाही?”, जिस पर मैदान में मौजूद हजारों युवाओं ने एक सुर में जवाब दिया, एकदम चाही. इसी के साथ तेजस्वी ने जोश भरते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो हर घर से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा किया जाएगा.
सभा स्थल पर महागठबंधन समर्थकों की बड़ी भीड़ दिखाई दी, जिनके हाथों में पार्टी के झंडे और बैनर थे.तेजस्वी ने कहा कि बिहार को अब बदलाव की ज़रूरत है और यह बदलाव युवा ही लाएंगे. उन्होंने लोगों से बक्सर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार मुन्ना तिवारी और राजपुर सुरक्षित सीट से विश्वनाथ राम को भारी मतों से जिताने की अपील की. तेजस्वी ने बताया कि चुनावी व्यस्तता के कारण उन्हें सोमवार को 13 से अधिक सभाओं को संबोधित करना है, इसलिए भाषण संक्षिप्त रहेगा.
उन्होंने समर्थकों से कहा कि अब हर मतदाता की जिम्मेदारी है कि एक-एक वोट सही जगह जाए.अंत में तेजस्वी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे रोजगार और विकास को ध्यान में रखकर वोट करें. उनके भाषण के बाद सभा स्थल पर उत्साह चरम पर पहुंच गया और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा.






