जनता के बीच रहने वाले प्रतिनिधि का करें चुनाव क्षेत्र का होगा विकास : भीम राम


नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन सर्वजन सनातन पार्टी के प्रत्याशी भीम राम ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद लिया.इन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि हर बार हम लोगों ने जिस प्रतिनिधि को चुना है.वह हमेशा ठगने का काम किया है.इस बार आपके बीच के रहने वाले प्रत्याशी को चयन करने की जरूरत है, जो आपके साथ हर दुख की घड़ी में शामिल हो तभी इस क्षेत्र का विकास हो सकता है.
अपील करते हुए कहा कि आगामी 6 नवंबर को 08 नंबर सितार छाप पर वोट देकर हमें अपना प्यार एवं दुलार दें.महागठबंधन एवं एनडीए द्वारा निकाले गए रोड शो पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि रोड शो में नियम की धज्जियां उड़ाई गई है. जिस पर आवश्यकता से अधिक खर्च भी हुआ है. पिछले 20 सालों से इस राजपुर के नेतृत्व करने वाले दोनों विधायक ने जो भी वादा किया वह आज तक पूरा नहीं हुआ.
दोनों नेताओं ने सिर्फ जुमलेबाजी किया है.अगर आपने इस बार बदलाव नहीं किया तो अगले 5 वर्ष तक पुनः पछताना पड़ेगा.महिलाओं से अपील कर कहा की सरकार ने जो आप लोगों को दस हजार रुपया दिया है. उस पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है. यह सरकार छोड़ने वाली नहीं है. इसलिए आप सभी लोग सोच समझ कर अपना बटन दबाएंगे.आपका एक वोट इस क्षेत्र की तकदीर बदल सकती है. इस दौरान तियरा, मनोहरपुर ,कैथहरकला के अलावा विभिन्न गांव में भ्रमण किया.इनके साथ सोनू यादव, पिंटू कुमार, सोनभद्र साह, गोबिंद बहादुर राम ,अमर राम, घुघली राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.






