तीन सीटों पर एनडीए की हुई जीत, ब्रह्मपुर से राजद ने बचाई साख
आनंद मिश्रा, संतोष निराला ,राहुल सिंह एवं शंभूनाथ यादव को जनता ने दिया आशीर्वाद


नेशनल आवाज़/बक्सर :- विधानसभा चुनाव में राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से पांच साल बाद फिर से पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने 80,701 मत पाकर 9136 मतों से जीत हासिल की है.उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस प्रत्याशी विधायक विश्वनाथ राम को 71565 मत प्राप्त हुआ है. पिछली बार 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में संतोष कुमार निराला चुनाव हार गए थे. इससे पूर्व 2010 से 2020 तक इस सीट से जीत हासिल कर संतोष निराला मंत्री का दर्जा हासिल किए थे.

इस बार पुनः इन्होंने जीत दर्ज कर जनता का विश्वास हासिल किया है.शुक्रवार की सुबह शुरू हुई मतगणना के बाद पोस्टल बैलट से भी महज कुछ ही वोटो का अंतराल था.ऐसे में लगातार 10 राउंड तक महागठबंधन एवं गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही. लेकिन जैसे ही विधानसभा क्षेत्र के इटाढ़ी से राजपुर प्रखंड की ओर गिनती की शुरुआत हुई संतोष कुमार निराला विश्वनाथ राम से 3000 वोटो से आगे निकल गए. इसके बाद यह अंत तक बढ़त बनाते रहे.
डुमरांव में भी रही कांटे की टक्कर
इस सीट से एनडीए समर्थित जदयू के राहुल सिंह ने महागठबंधन के अजीत कुशवाहा को 2105 वोटो के अंतराल से हराया. जिसमें राहुल सिंह को 79,411 वोट एवं अजीत कुशवाहा को 77,306 वोट मिले. मतगणना के दौरान दोनों में काफी उलट फेर होता रहा.जदयू ने सीट पर अपना जीत हासिल किया.
ब्रम्हपुर सीट से महागठबंधन समर्थित राजद के शंभूनाथ यादव ने लोजपा के हुलास पांडेय को सिर्फ 3220 वोटो से के अंतराल से हराया. जिसमें यादव शम्भूनाथ यादव को 95,828 और हुलास पांडेय को 92,608 मत प्राप्त हुए. इस रोमांचक जीत के साथ राजद ने ब्रह्मपुर में अपनी साख बचाने में कामयाबी हासिल की.
बक्सर विधानसभा सीट भी काफी चर्चाओं में रहा. जिस सीट से एनडीए समर्थित भाजपा के पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने कांग्रेस के संजय कुमार उर्फ मुन्ना तिवारी को 28,353 मतों के अंतराल से हराया. आनंद मिश्रा को 84,901 मत मिले जबकि मुन्ना तिवारी को 56,548 मत प्राप्त हुए. इस जीत के साथ भाजपा ने बक्सर में अपनी पकड़ मजबूत कर ली.





