दुल्हन को पौधा भेंट कर पर्यावरण का दिया संदेश,धरती बचाने का लिया संकल्प

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के दलसागर के एक मैरेज हॉल में आयोजित शादी समारोह में दुल्हन को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. नगर के मित्र लोक कॉलोनी पांडेय पट्टी निवासी बबन प्रसाद सिंह की पुत्री सोनाली सिंह को शुभ विवाह के मौके पर आसा पर्यावरण सुरक्षा के सदस्यों ने दुल्हन को पौधा भेंट कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया. उक्त कार्य से प्रभावित हो वधू के रिस्तेदार पूर्व बीडीओ सह बिपार्ड के सहायक निदेशक अजय कुमार सिंह ने वधू सोनाली सिंह को पौधा भेंट कर उन्हें पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दिलाया.इन्होंने कहा कि बदलते मौसम एवं जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए हम सभी को हर अवसर पर पौधारोपण करना जरूरी है.यह हमारी धरती की सुरक्षा के साथ एक पहचान भी रहेगा.
पर्यावरण के प्रति किया गया यह प्रयास लोगो में चर्चा का विषय बन गया. बरात पटना के दानापुर खगौल निवासी जिरानी सिंह एवं पिता स्व जनार्दन सिंह के पुत्र निर्भय सिंह के साथ रविवार को सम्पन्न हुई.मौके पर आसा पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक विपिन कुमार,आईटी सहायक रोहित कुमार,पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही,संजय कुमार,डॉ सुरेंद्र सिंह,सुरेंद्र प्रताप सिंह,चन्द्र विजय कुमार,पत्रकार आलोक कुमार,पंकज कमल,अनिल कुमार, टोडरमल प्रसाद,शिक्षक ओमप्रकाश सिंह,अखिलेश राय,नागेंद्र राय,सत्येंद्र सिंह समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक विपिन कुमार ने कहा कि हमे अपने जीवन के हर संस्कार में पौधा रोपण को शामिल करना होगा तभी हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते है . हम कंक्रीट की दीवार खड़ी करने में ये भूल जाते है कि हमे शुद्ध वायु की भी जरूरत है. तभी हम धरती पर जीवित रह सकते है .






