डॉ अरुण ने दिखाई मानवता, निःशुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों की हुई जांच


नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के हेठुआ गांव में मीरा वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व प्रसिद्ध हड्डी रोग चिकित्सक डॉ अरुण कुमार ने किया.पटना से पहुंचे चिकित्सक डॉ चन्दन कुमार गुप्ता, डॉ पुष्कर, डॉ मुन्ना कुमार चौबे, डॉ दीपक के अलावा अन्य स्वस्थ्य कर्मियों के नेतृत्व में विभिन्न गांव से पहुंचे 165 रोगियों की जांच कर दवा एवं आवश्यक सुझाव दिया गया.डॉ अरुण अपनी आमदनी का 70-80% हिस्सा खर्च कर ग्रामीण इलाकों में मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित करने और जरूरतमंदों के इलाज के लिए खुद को समर्पित कर दिया है.
उन्होंने अब तक 60,000 से अधिक मरीजों का मुफ्त इलाज किया है.डॉ.अरुण पटना मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और वही से एमडी की पढ़ाई की है. उन्होंने गरीबों की सेवा को अपना लक्ष्य बनाया.यह अपना निजी प्रैक्टिस न करने का संकल्प लिया है और अपनी तनख्वाह का एक बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य शिविरों पर खर्च करते हैं.वह केवल मरीज़ों का मुफ्त इलाज ही नहीं करते, बल्कि उन्हें मुफ्त दवाइयाँ भी देते हैं.उन्होंने बिहार के कई जिलों में स्वास्थ्य शिविर लगाए हैं और अपनी टीम के साथ मिलकर सेवा कार्य कर रहे हैं.इस मौके पर शिक्षक मंतोष कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.






