दो पक्षों के विवाद में फेंका एसिड पांच लोग झुलसे, दो की हालत गंभीर

नेशनल आवाज़/ बक्सर :- नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन में मंगलवार की शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एसिड फेंकने से पांच लोग झुलस गए. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एसिड से जख्मी सिविल लाइन निवासी बिट्टू रजक ने बताया कि वह सोशल मीडिया के लिए वीडियो शूट करने के लिए जा रहा था. तभी सोनारी की दुकान के पास पहले से घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उसे रोक कर गाली गलौज शुरू कर मारपीट शुरू कर दिया. इसी समय अचानक उसके ऊपर एसिड फेंक दिया गया.
जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया.वहीं दूसरे पक्ष के माही वर्मा के भाई सतीश वर्मा ने बताया कि बिट्टू राजा के परिवार में कुछ लोग शराब बेचने और आपराधिक मामलों में दोषी हैं. हाल ही में पुलिस उनके घर पर छापेमारी की थी. लेकिन सभी आरोपी फरार हो गए थे. इसी मामले को लेकर बिट्टू के परिवार को शक है कि पुलिस द्वारा रेड की सूचना वर्मा परिवार की ओर से दी गई थी. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोगों के बीच विगत कई दिनों से विवाद चल रहा था, जो आज हिंसक रूप धारण कर लिया.
जिसमें दोनों तरफ से गाली गलौज के बाद इसी समय एक पक्ष के व्यक्ति ने तेजाब लेकर फेंक दिया. जिसमें दोनों पक्ष के तरफ से कई लोग झुलस गए. जिसमें पहले पक्ष से गंभीर रूप से बिट्टू रजक दूसरे पक्ष से माही वर्मा, आदित्य सिंह, राज चौहान ,मुन्ना यादव घायल है. थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. दोनों पक्षों के विवाद में एसिड अटैक की घटना हुई है.एक पक्ष द्वारा दूसरे पर पुलिस में मुखबीरी का आरोप लगाया जा रहा है.जांच की जा रही है.दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.






