भारतीय संविधान राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता का अद्वितीय उदाहरण : डॉ मनोज पांडेय


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भारत रत्न डॉ. भीमराव ‘बाबा साहब’ अंबेडकर जी की 69वीं पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया.कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई.इसके उपरांत भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया.
अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि डॉ. अंबेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता का अद्वितीय उदाहरण है. उन्होंने कहा कि यह संविधान अमीर-गरीब सभी को समान अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार प्रदान करता है. समानता, न्याय और बंधुत्व जैसे मूल्यों ने भारत को लोकतांत्रिक रूप से सशक्त बनाया है. विश्व-विख्यात विद्वान भी भारतीय संविधान की इस महान उपलब्धि की सराहना करते हैं.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. प्रमोद ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रथम दलित कानून मंत्री के रूप में डॉ. अंबेडकर की नियुक्ति ने भारत को कानून के शासन की दिशा में ऐतिहासिक रूप से आगे बढ़ाया.
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के वंचित वर्गों को अधिकार एवं सम्मान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेिटी द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी मृणाल अनामय ने अपने संबोधन में कहा कि बक्सर जिला कांग्रेस कमेिटी जिस तरह सशक्त और संगठित रूप में काम कर रही है, वह प्रदेश के लिए प्रेरक है. उन्होंने कहा कि यह शक्ति और संगठन उन अधिकारों की देन है, जिसकी नींव डॉ. अंबेडकर ने रखी.
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि आने वाले दिनों में बक्सर जिला कांग्रेस को और अधिक मजबूत एवं सशक्त बनाया जाएगा तथा बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलकर समाज और राष्ट्र की सेवा की जाएगी.
साथ ही उन्होंने आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित “वोट चोर गद्दी छोड” रैली को सफल बनाने हेतु बक्सर जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुँचने का आह्वान किया. इस संबंध में रैली का प्रारूप भी प्रभारी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय कुमार दुबे (पप्पू दुबे), रोहित उपाध्याय, डॉ सत्येंद्र ओझा, त्रियोगी नारायण मिश्रा ,पंकज उपाध्याय,विनोद ओझा, उपेंद्र ओझा, चुमन उपाध्याय, राकेश यादव, राजू यादव, दिवाकर सेठ, गुप्तेश्वर चौबे, नीलू मिश्रा महेंद्र चौबे दीपक तुरहा, शक्ति कुमार, राजा तिवारी आदि ने बाबा साहेब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार पांडेय उर्फ पप्पू जी ने किया.






