कैम्ब्रिज स्कूल चौसा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


नेशनल आवाज़/बक्सर : कैम्ब्रीज स्कूल चौसा परिसर में बच्चों की वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया. जिसका उद्घाटन विद्यालय के निर्देशक संजीव चौबे और राजपुर थाना प्रभारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. प्रचार्या वन्दना मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित उक्त खेल कूद प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में अभिवावक एवं छात्र मौजूद रहे. रामरतन पाठक एवं सुरेन्द्र कुमार के देख रेख में प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्कूल परेड से हुआ.
प्रमुख खेलो में बस्टिंग बेलुन, फ्रांवारेस, कैटर पिलर रेस, रिले रेस, लेमन बैलेंसिग, कब्बडी, खो-खो, लॉन्ग जम्प, देवा-आफ-वार, इत्यादि खेलो का आयोजन किया गया. प्रतिस्पर्धा रमन, टैगोर, विश्वामित्र, गाँधी हाउसों के बीच हुआ. जिसमें रमन हाउस प्रथम व द्वितीय स्थान पर गांधी हाउस रहा. विजेताओं को स्कूल प्रबन्धन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. इस आयोजन में शिक्षक राम रतन पाठक, सुरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार ठाकुर, प्रीतिरान, सुप्रिया तिवारी, साधना, विकास लता, सोनल, वीणा आदि शिक्षकों के द्वारा निभाई गई. इस दौरान मुख्य रूप से संतोष गुप्ता, सुरेन्द्र पाध्याय, माही सिन्हा, इम्तयाज अंसारी आदि ने बच्चों का काफी उत्साहवर्धन किया.






