सीएम ने नवानगर औद्योगिक क्षेत्र का किया भ्रमण, औद्योगिक विकास को गति देने का दिया निर्देश


नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के नवानगर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष आर्थिक जोन के रूप में विकसित किए जा रहे नवानगर औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया. मुख्यमंत्री ने संचालित औद्योगिक इकाइयों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास को और गति देकर अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने का अधिकारियों को निर्देश दिया.
इस दौरान वरुण वेबरेज लिमिटेड, बक्सर के पेप्सीको बॉटलिंग प्लांट एवं ड्रिंकिंग वाटर बॉटलिंग प्लांट का निरीक्षण किया.इस क्रम में मुख्यमंत्री ने वरुण वेबरेज लिमिटेड स्थित क्वालिटी इंश्योरेंस लैब आदि का जायजा लिया. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस पेप्सीको बोटलिंग प्लांट में ठंडा पेय पदार्थ के कई उत्पाद तैयार होते हैं, जिनमें पेप्सी, माउंटेन ज्यू, सेवेन अप, स्लाइस, स्टिंग, निंबुज, फीज आदि शामिल है.
वरुण वेबरेज लिमिटेड, बक्सर के कार्यालय में अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री को नवानगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित भूमि का रकबा, संचालित औद्योगिक इकाइयां, निवेश, यहां तैयार होनेवाले उत्पादों के बाजार की उपलब्धता, औद्योगिक इकाईयों को दी जाने वाली सुविधाएं, रोजगार की उपलब्धता आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने भारत प्लस इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इथेनॉल प्लांट के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि, कर्मचारियों की संख्या, निवेश, उपलब्ध बाजार एवं प्रदान की जा रही अन्य बुनियादी सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी.नवानगर औद्योगिक क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने एस०एल०एम०जी० वेबरेज लिमिटेड के कोको कोला प्लांट, वाटर बॉटलिंग प्लांट आदि का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने तैयार किए जा रहे शीतल पेय पदार्थ की प्रक्रिया, वाटर ट्रिटमेंट प्लांट, माइक्रो लैब, लेबोरेटरी आदि का मुआयना किया. इस औद्योगिक इकाई के लिए आवंटित भूमि का रकवा, कंपनी द्वारा निवेश की गई धनराशि, यहां तैयार होने वाले उत्पादों के बाजार की उपलब्धता, स्थानीय लोगों को मिल रहे रोजगार आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित स्पेशल इकॉनॉमी जोन नवानगर में लगभग 125 एकड़ जमीन पर प्रस्तावित सेज का जायजा लिया, जिसे बिहार के दो प्रमुख सेज में से एक माना जा रहा है.तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग द्वारा तैयार की जा रही कार्ययोजना और जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की जानकारी ली, जिसमें सड़क, बिजली और जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास शामिल है.नवानगर में कई फैक्ट्रियां पहले से ही हैं और भविष्य में और विस्तार की संभावना है.
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि नवानगर को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में और विस्तार करने के लिए कार्य करें जिससे रोजगार के और नये अवसर पैदा होंगे.यह क्षेत्र बिहार के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.नवानगर क्षेत्र को एक बड़े औद्योगिक केंद्र (इंडस्ट्रियल हब) के रूप में विकसित करने के लिए निवेश और रोजगार बढ़ाने की जरूरत है.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला, विधायक राहुल कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, उद्योग विभाग के सचिव कुंदन कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त अनिमेश पराशर, शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सत्य प्रकाश, जिलाधिकारी बक्सर डॉ० विद्यानंद सिंह, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.






